जैन समाज के बच्चे ने नवीन संसद भवन निर्माण में योगदान कर समाज का गौरव बढ़ाया



जैन समाज के बच्चे ने नवीन संसद भवन निर्माण में योगदान कर समाज का गौरव बढ़ाया


जैन समाज के बच्चे ने समाज का नाम रोशन किया हमे गर्व है , भ्ब्च् अहमदाबाद में कार्यरत रहते हुए , प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा - नवीन संसद भवन  की प्लानिंग एवं कंसेप्ट डेवलपमेंट पर 

ष्अन्तर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज के अनन्य भक्त

आर्किटेक्ट अक्षत जैन ैध्व् डॉ. संजय जैन ,जैन कॉलोनी इंदौर के पूण्य है, को कार्य करने का  गौरवशाली अवसर प्राप्त हुआ।

 भ्ब्च् अहमदाबाद के माध्यम से नवीन संसद भवन  में आर्किटेक्ट अक्षत जैन ने बतौर आर्किटेक्ट के रूप में कार्य किया हैं

सेन्ट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कार्य करना अपने आप में गर्व की बात हैं।

हम आपको इस अवसर पर  शुभकामनाएं  -  बधाइयां एवं साधुवाद  प्रेषित कर  उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । आज आपने इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पर कार्य करके संपूर्ण जैन समाज,इन्दौर ही नहीं अपितु पूरी भारतवर्ष की जैन समाज  का नाम और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। हम सभी आपको बधाई देते हैं 💐💐💐🚩💐। दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद इन्दौर ,भारतवर्षीय तीर्थक्षेत्र कमेटी मध्यांचल एवं दिगम्बर जैन महासमिति परिवार

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl