ज्ञानतीर्थ मुरेना में 20 जून को मंगल प्रवेश, 23 को जैनेश्वरी मुनि दीक्षा, 02 जुलाई को वर्षायोग कलश स्थापना ಜ್ಞಾನತೀರ್ಥ ಮೊರೆನಾದಲ್ಲಿ ಜೂನ್ 20 ರಂದು ಮಂಗಳ ಪ್ರವೇಶ, 23 ರಂದು ಜೈನೇಶ್ವರಿ ಮುನಿ ದೀಕ್ಷೆ, ಜುಲೈ 02 ರಂದು ವರ್ಷಯೋಗ ಕಲಶ ಸ್ಥಾಪನೆ.




ज्ञानतीर्थ मुरेना में 20 जून को मंगल प्रवेश, 23 को जैनेश्वरी मुनि दीक्षा, 02 जुलाई को वर्षायोग कलश स्थापना

ಜ್ಞಾನತೀರ್ಥ ಮೊರೆನಾದಲ್ಲಿ ಜೂನ್ 20 ರಂದು ಮಂಗಳ ಪ್ರವೇಶ, 23 ರಂದು ಜೈನೇಶ್ವರಿ ಮುನಿ ದೀಕ್ಷೆ, ಜುಲೈ 02 ರಂದು ವರ್ಷಯೋಗ ಕಲಶ ಸ್ಥಾಪನೆ.


मुरेना। ज्ञानतीर्थ मुरेना में 20 जून को सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर महाराज का मंगल प्रवेश हेगा, 23 जून को ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर प्रथमवार जैनेश्वरी मुनि दीक्षा होगी और ज्ञानतीर्थ पर ही 02 जुलाई को आचार्य श्री ज्ञेयसागर महाराज ससंघ का वर्षायोग कलश स्थापन होगा।       


ज्ञानतीर्थ परिवार की ओर से योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य सराकोद्धारक समाधिस्थ षष्ट पट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर  महाराज द्वारा आगरा निवासी ब्रह्मचारी नवीन भैयाजी को 23 जून 2023 को ज्ञानतीर्थ क्षेत्र जिन मन्दिर मुरेना में जैनेश्वरी मुनिदीक्षा प्रदान की जाएगी । इस पावन अवसर पर मुनिश्री ज्ञातसागर जी महाराज, ब्रह्मचारी प्रदीप जैन ष्पीयूषष् जबलपुर, ब्रह्मचारी संजय भैयाजी मुरेना, महावीर भैयाजी मुरेना, ब्रह्मचारिणी बहिन अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी विशेष रूप से उपस्थित रहकर सभी क्रियाओं को सम्पन्न करायेंगी ।


    मनोज जैन नायक ने बताया की ज्ञानतीर्थ परिवार की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूज्य गुरुदेव ससंघ 13 जून को आगरा से मुरेना के लिए विहार करेंगे । 18 जून को बड़े जैन मंदिर मुरेना एवं 20 जून को ज्ञानतीर्थ क्षेत्र में भव्य मंगल प्रवेश होगा । 23 जून को मुनि दीक्षा एवं 02 जुलाई को भव्य वर्षायोग 2023 मंगल कलश की स्थापना होगी ।


        ज्ञातव्य हो कि सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर महाराज एवं मुनिश्री ज्ञातसागर  महाराज ने श्री ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात तीर्थ वन्दना हेतु पद विहार किया था । अतिशय क्षेत्र टिकटोली एवं श्री महावीरजी तीर्थ की बन्दना के पश्चात आगरा पहुँचकर शालीमार एनक्लेव कमला नगर आगरा में श्री ज्ञानसागर गुरूमन्दिर का शिलान्यास कराया । पूज्य गुरुदेव इस समय आगरा में ही विराजमान हैं । इसी दरम्यान ज्ञानतीर्थ क्षेत्र आराधक महा परिवार की ओर से सर्वश्री योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली, आनन्द जी जैन (खेकड़ा बाले), रूपेश जैन (चांदी वाले), राजकुमार जैन गुड्डू, के के जैन (चांदी वाले), संजय जैन, अजीत जैन, ब्र.ब.अनीता दीदी, मंजुला दीदी, ललिता दीदी सहित सैकड़ों साधर्मी बन्धुओं ने ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरेना में वर्षायोग 2023 करने हेतु सामूहिक श्रीफ़ल भेंट किया । पूज्य गुरुदेव ने भक्तों की भावना को दृष्टिगत रखते हुये स्वीकृति प्रदान की थी।

      विगत दिवस मुरेना समाज के सर्वश्री राजेन्द्र भण्डारी, अनिल जैन व्याख्याता, सुभाषचन्द सैथरी, अनूप भण्डारी, विनोद जैन तार वाले, नितिन जैन नायक, शैलेश जैन शैलू, राजीव जैन टीटू सहित अन्य बन्धुओं ने आगरा पहुँचकर पूज्य गुरुदेव श्री ज्ञेयसागर जी महाराज ससंघ को श्रीफ़ल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त की ।


       संकलन अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl