कुंथुगिरि पहुंचे आर्यिका संघ का गुरुदर्शन
श्री क्षेत्र कुंथुगिरि। 9 साल बाद कुंथुगिरि को प्रवास हुआ और सूर्य की पहली किरणों के साथ श्री क्षेत्र कुंथुगिरि में गुरु का दर्शन हुआ।
पूज्या आर्यिकारत्नश्री सुयोगमती माताजी ने संघ सहित की गुरुवर गणधराचार्य श्री कुंथुसागर जी महाराज ससंघ की परिक्रमा कर लिया आशीर्वाद। क्षेत्र पर विराजित पूज्या माताजीयों ने अगवानी की और ब्रह्मचारी विमल जी द्वारा पाद-प्रक्षालन किया गया।
क्षेत्र पर अभी लगभग 35$ त्यागी हैं। सबसे कुशल क्षेम पूछी.। श्री सुयोग संघ।