सड़क दुर्घटना में दो जैन साघ्वियों का देहान्त
ರಸ್ತೆ ಅಪಘಾತದಲ್ಲಿ ಇಬ್ಬರು ಸಾಧ್ವಿಯರು ಸಾವನ್ನಪ್ಪಿದ್ದಾರೆ
आज का प्रातःकाल बड़ी ही पीड़ादायक समाचार लेकर आया। आचार्य सम्राट डॉ. श्री शिव मुनि जी महाराज की आज्ञानुवर्तिनी एवं भीष्म पितामह गुरुदेव श्री सुमति मुनि जी महाराज एवं वाचनाचार्य श्री विशाल मुनि जी महाराज की सुशिष्याएं साध्वी श्री सिद्धायिका जी महाराज एवं साध्वी श्री हर्षायिका जी महाराज का सड़क दुर्घटना में काल धर्म हो गया।
जिन शासन समर्पित हमारे साधु साध्वी जी की इस तरह की घटनाएं जब तब देखने में आती हैं तो हृदय पीड़ा से भर जाता है। श्रावक -श्राविका समाज इस तरफ सुरक्षा के क्या क्या उपाय हो सकते हैं इस पर भी विचार विमर्श करें और कुछ ठोस उपायों पर कार्य करें।
पूज्या साध्वी द्वय के प्रति हृदय से श्रद्धांजलि प्रगट करते हैं, आपकी मुक्ति यात्रा आगे से आगे सुगम बनी रहे यह मंगल भावना भाते हैं।
हनुमान मल जैन गोलछा
अर्जुन जैन
सिंह की आवाज़, समाचार पत्र