दिगंबर जैन मंदिर में चोरी करते तीन नाबालिक युवको को पकड़ा गया
ದಿಗಂಬರ ಜೈನ ಮಂದಿರದಲ್ಲಿ ಕಳ್ಳತನ ಮಾಡುತ್ತಿದ್ದ ಮೂವರು ನಬ್ಲಿಕ್ ಯುವಕರು ಸಿಕ್ಕಿಬಿದ್ದಿದ್ದಾರೆ
इटावा- थाना कोतवाली के अंतर्गत काली बाहन मंदिर के पास सबसे प्राचीन श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर दान पेटिका से चोरी करते तीन नबलिक युवको को पकड़ लिया गया।
दोपहर लगभग 3: 00 बजे तीन युवक मंदिर के अंदर रखी गोलक का ताला तोड़ रहे थे इसी बीच मंदिर का माली मौजूद रामू की नजर इन तीन नाबालिक युवकों पर पड़ी, तीनों युवकों को पकड़ लिया और इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी और मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों युवकों पकड़ कर पूछताछ की गई नाम शिवम् भदैरिया उम्र 13, आदेश शर्मा उम्र 14, महेंद्र भदैरिया उम्र 14 वर्ष के हैं, तीनों बच्चे बढ़पुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मंदिर कमेटी के महामंत्री धर्मेंद्र जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश दीप जैन ने बताया कि ये जैन मंदिर सबसे प्राचीन मंदिर है, प्रशासन से मांग की है कि नशियां जी मंदिर में विशेष सुरक्षा का ध्यान रखें।
मौके पर जैन समाज के चक्रेश जैन कोषाध्यक्ष नवनीत जैन आदि लोग मौजूद रहे।
साभार चौ अभिनंदन जैन बिट्टू