फर्रुखाबाद जैन मंदिर पर हो रहा कब्जा?
ಫರೂಕಾಬಾದ್ ಜೈನ ಮಂದಿರ ವಶ?
वाट्सएप पर एक वीडियो आया है, जिसके साथ फर्रुखाबाद (उ.प्र.) के एक जैन मंदिर पर असामाजिक तत्त्वों द्वारा अवैध कब्जे की बात कही गई है। यह यह बात सत्य है तो समाज को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए-
‘‘फर्रुखाबाद यूपी जोगराज मोहल्ला में श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा हो रहा है और वहां की मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव वे उनके साथ हैं मजिस्ट्रेट जी को भी पता है यह मंदिर की जगह है और यहां भगवान विराजमान है और यह सब बातों के होने के बाद भी इस तरह का माहौल वहां बना हुआ है मैं सभी जैन समाज से निवेदन करती हो प्लीज इस चीज को देखें और ज्यादा से ज्यादा यूपी के सीएम माननीय आदित्यनाथ योगी जी को पोर्टल भेजें सभी की तरफ से इस तरह का मैसेज जब जाएगा इसका असर जरूर होगा कितना आसान हो गया मंदिर पर कब्जा करना 500 गज का यह मंदिर बना हुआ है ढाई सौ से ज्यादा जगह में उन्होंने कब्जा कर लिया है और अभी भी आगे बढ़ाए जा रहे हैं आपको फोटो द्वारा सब पता चल रहा होगा भगवान एक कोने में विराजमान है और उन्होंने सारा फ्रेंड फ्रंट अपने कब्जे में ले रखा है पतली गैलरी द्वारा अंदर मंदिर में जाया जाता है मंदिर का जीर्णोद्धार कराना है मंदिर की हालत बहुत खराब है यह लोग यहां से जाएं तो मंदिर का काम हो । मंदिर की वेदी शिखर उसकी चारों तरफ की दीवारें सब टूट गए हैं’’