श्री समय सागर जी का 9 अप्रैल को होगा कुण्डलपुर मे प्रवेश






श्री समय सागर जी का 9 अप्रैल को होगा कुण्डलपुर मे प्रवेश



कुण्डलपुर ।  पूज्य गुरु श्रेष्ठ आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की पावन परम्परा के संवाहन हेतु प्रस्तावित " भावी आचार्यश्री " पद पदारोहण महामहोत्सव हेतु पूज्य ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज का मंगलवार 09 अप्रैल 2024 को देश के सुविख्यात श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर जिला दमोह मप्र बुन्देलखण्ड मे भव्य मंगल प्रवेश होगा , जिसको लेकर देश के भक्त , श्रध्दालु व श्रावकों में उत्साह उमंग की लहर दौड़ रही है ।

        कुण्डलपुर में पूज्य महामुनिराज की अगवानी एक नये इतिहास के सृजन का परिचायक होगी। शहर नगर गाँव - गांव से हजारो हजार भक्त श्रध्दालु कुण्डलपुर अगवानी के इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिये तैयारी कर चुके हैं। वहीं विभिन्न समितियां व्यवस्थाओं को अंजाम देने हेतु तैयारी कर चुके हैं ।


 समितियों को सौंपा कार्यभार 


      महामहोत्सव की मीडिया समिति के जयकुमार जलज हटा तथा राजेश जैन रागी बकस्वाहा ने बताया कि कुण्डलपुर के बड़े बाबा की छत्रछाया में आगामी मंगलवार 16 अप्रैल 2024 को आयोजित होने जा रहे आचार्य पद पदारोहण महामहोत्सव हेतु कुंडलपुर कमेटी ने 45 समितियों के बीच कार्य विभाजन कर उनके प्रभारी को कार्य सौंप कर निरन्तर समीक्षा कर रही है। समितियां अपने कार्य को सक्रियता व समर्पित भाव से निर्वहन कर रहीं हैं।


यातायात व्यवस्था हुई सक्रिय


      महोत्सव हेतु यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। दमोह से नियमित बसों द्वारा  यात्रियों को सुविधा अनुसार कुंडलपुर पहुंचने की व्यवस्था की गई हैं। रेलवे स्टेशन दमोह से प्रातः होते ही यात्रियों को स्टेशन पर बस उपलब्ध कराई जा रही है । दमोह से आहार चर्या में सहयोग करने वाले श्रावकों  को बस उपलब्ध की जा रही हैं। कुंडलपुर में भी यात्रियों को बड़े बाबा मंदिर तक पहुंचाने में बसों का संचालन किया जा रहा है। 13 अप्रैल से 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा । दमोह स्टेशन पर पंडाल लगाकर यात्रियों को प्रतीक्षालय की सुविधा चाय पानी की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। यातायात व्यवस्था समिति अपनी सेवाएं दे रही हैं।



🙏✍️ वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl