स्वस्ति भूषण माताजी एवं पूज्य श्री वृष्टि जी महासती जी का संघ का हुआ महा समागम
जगपुरा| परम पूजनीय भारत गौरव स्वस्ति धाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी का मंगल विहार हाडोती की प्रमुख नगरों में करते हुए कोटा की ओर हो रहा है। पूज्य गुरु मां का मंगल प्रवेश 14 अप्रैल को कोटा नगर में होने जा रहा है।
इसी क्रम में 11 अप्रैल की बेला में संतों का महा समागम हुआ।स्थानकवासी जैन संप्रदाय के ज्ञान गच्छ के प.पू. गुरुदेव श्रुतधर, पंडित प्रवर श्री प्रकाश चंद जी महाराज साहब की आज्ञा अनुवर्तीनी महासती जी पू. श्री वृष्टिजी महासतीजी,
पू.श्री चेतनाजी महासतीजी
पू. श्री तेजस्विनीजी महासतीजी
पू.श्री विरतीजी महासतीजी, का गुरु मां स्वस्ति भूषण माताजी से महामिलन हुआ। यह महामिलन अपने आप में एक अनुकरणीय उदाहरण दे गया। और वात्सल्य अंग का भी अभूतपूर्व उदाहरण प्रस्तुत कर गया। काफी समय तक दोनों ने एक दूसरे की शरीर व स्वास्थ्य की कुशलश्रेम पूछी, रत्नत्रय की शाता पूछी। निश्चित रूप से यह एक यह मिलन नहीं। एक नया पर्याय बन गया।
जैन जगत के लिए एकता की अनुकरणीय मिसाल है।
पूज्य गुरु मां का 10 अप्रैल की संध्या बेला में अलनिया में भगत पब्लिक स्कूल में रात्रि विश्राम हुआ विश्राम से पूर्व स्कूल प्रबंधक नरेश निशा वेद ने गुरु मां स्वस्ति भूषण माता जी का मंगल आशीर्वाद लिया। पूज्य गुरु मां की गुरुवार की मंगल आहारचर्या विमल जैन वर्धमान ज्वैलर्स के फार्म हाउस पर संपन्न हुई।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट 9929717312