जैन संस्कृति शोध संस्थान, इन्दौर में रामलला की छवि पर सूर्य तिलक






जैन संस्कृति शोध संस्थान, इन्दौर में रामलला की छवि पर सूर्य तिलक



इन्दौर। जैन संस्कृति शोध संस्थान, इन्दौर में आज 17 अप्रैल को 12.15 बजे रामलला की छवि पर सूर्य तिलक का दृष्य प्रस्तुत किया गया। अनुष्का जैन द्वारा मूर्तिप्रतिष्ठाा के दिन बनाई गई रामलला की छवि पर यह दृष्य प्रस्तुत किया गया। सूर्य की किरणें परावर्तित कर रामलला की छवि के मस्तक पर सूर्य की किरणें इस प्रकार से बिम्बित हो रहीं थी मानों उनसे तिलक किया जा रहा हो। यह दृश्य बहुत ही मनोरम था। दृश्य देखने के लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा।





-डॉ. महेन्द्रकुमार जैन ‘मनुज’

22/2, रामगंज, जिंसी, इन्दौर

मो. 9826091247

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl