इटखोरी मंदिर का संरक्षण, निर्माण प्रगति देखने पहुंची तीर्थ क्षेत्र कमेेटी की टीम













इटखोरी मंदिर का संरक्षण, निर्माण प्रगति देखने पहुंची तीर्थ क्षेत्र कमेेटी की टीम



आज 1008 श्री शीतलनाथ भगवान की जन्मस्थली भद्दलपुर तीर्थ क्षेत्र ईटखोरी ((झारखंड) मे अखिल भारतीय तिर्थ क्षेत्र कमेटी के नवनिवाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान जम्बू प्रसाद जी जैन , श्री स्वामी रविंद्र कीर्ति जी महाराज ,चैनल महालक्ष्मी के डायरेक्टर श्री शरद जी जैन एवं उत्तर प्रदेश प्रकाश भवन मधुबन के श्री जवाहर प्रसाद जैन का आगमन  इटखोरी हुआ श्रीमान जम्बू प्रसाद जी जैन इटखोरी ही नहीं क्षारखण्ड ही नही पुरे भारतवर्ष के कई क्षेत्रों के विकास में इनका अतुलनीय योगदान रहा है वर्तमान में जो मंदिर भद्दलपुर ईटखोरी मे बन रहा है इसमें मे भी योगदानकर्ता आप ही है 

आज हमारे क्षेत्र के गौरव अध्यक्षश्रीमान रविंद्र कीर्ति जी महाराज का भी यहां पहुंच कर निर्माण स्थल का अवलोकन करते हुए कई तरह के सुझाव  दिशा निर्देश दिये 

राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागतक्षेत्र के महामंत्री सुरेश झंझरी कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैनक्षेत्रीय मंत्री राजीव जैन ने किया

इस कार्यक्रम में महावीर जी जैन, प्रेम लता ,उषा जैन  सोना सेठी, अनीता जैन , अजु रावका कोडरमा  स्वाती जैन

एवं अन्य कई लोग उपस्थीत थे

भदलपुर तिर्थक्षेत्र कमेटी के महामंत्री सुरेश झांझरी ने कहा कि मन्दिर का कार्य बहुत जोरो से चल रहा है बहुत जल्द ही भब्य मंन्दिर बनेगा इस जन्मस्थली में कई आचार्य ,मुनिराज, गणीय आर्यिका 105 ज्ञान मति माता जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त है 

आप सभी इस जन्मस्थली का दर्शन कर पुण्य लाभ अवश्य ले।

कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl