महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाटनी ने कुण्डलपुर में ली समीक्षा बैठक
कुण्डलपुर (दमोह ) / 5 अप्रैल / - श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल 2024 को आयोजित आचार्य पद पदारोहण महामहोत्सव को लेकर एक समीक्षा बैठक कुंडलपुर कार्यालय में महामहोत्सव समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रेष्ठी अशोक पाटनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री पाटनी के साथ , प्रभात जी मुंबई , एडिशनल कमिश्नर पवन जैन , अध्यक्ष सतना जैन समाज , प्रेमचंद प्रेमी कटनी , कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ, संयोजक वीरेश सेठ आदि मंचासीन रहे ।
बैठक में संयोजक ने बताया कि 16 अप्रैल के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है । लगभग 400 साधुगण आएंगे। 400 चौकों की व्यवस्था की जा रही है । लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। अहमदाबाद की कंपनी आवास हेतु कमरा तैयार कर रही है। कुंडलपुर में एवं दमोह में व्यवस्थाएं की जा रही है। एसी कमरे तैयार किये जा रहे हैं ।पंडाल ,भोजनशाला नजदीक बनाए जा रहे हैं । शामयाने पंडाल लगाकर आवासीय एरिया तैयार हो रहा है । जगह-जगह छाया , प्रसाधन, कैंटीन की व्यवस्था जुटाई जा रही है । गाड़ी पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। दमोह में यात्रियों को रोकने एवं वहीं तैयार होने के लिए व्यवस्था दी जा रही है । 45 समिति प्रभारी एवं सदस्यों को रुकने बेस कैंप में व्यवस्था की जा रही है। कमेटी अध्यक्ष ने सभी से तन मन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। श्रेष्ठी अशोक पाटनी ने कहा कि इतने कम समय में सारी व्यवस्था कर रहे हैं , सुंदर से सुंदर व्यवस्था हो आप सभी सहयोग करें , आपके सहयोग से ही कार्यक्रम संभव होगा , आचार्य पद पदारोहण हेतु कुंडलपुर को चुना है हम सभी मिलकर कार्यक्रम को अनूठा बना दें । इस बैठक में बड़ी संख्या में कुंडलपुर कमेटी के पदाधिकारी सदस्य एवं महामहोत्सव समिति प्रभारी व सदस्यों की उपस्थिति रही।
(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)