निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी, श्री नियम सागर जी , श्री समता सागर जी सहित चालीस पिच्छिका धारियों का कुण्डलपुर में हुआ प्रवेश



निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी, श्री नियम सागर जी,  श्री समता सागर जी सहित चालीस पिच्छिका धारियों का कुण्डलपुर में हुआ प्रवेश











अगवानी और वात्सल्य मिलन में उमड़ा जनसैलाब


कुण्डलपुर  ।। 5 अप्रैल शुक्रवार ।। दमोह जिले के सुप्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित " आचार्य पद पदारोहण महोत्सव "  में शामिल होने के लिए संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य व मुनि संघों का निरंतर कुंडलपुर में भव्य मंगल प्रवेश हो रहा है । 4 अप्रैल गुरुवार को पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश हुआ । 5 अप्रैल को निर्यापक श्रमण मुनि श्री योगसागर जी महाराज ससंघ, निर्यापक श्रमण मुनि श्री नियमसागर जी महाराज ससंघ, निर्यापक श्रमण मुनि श्री समतासागर जी महाराज ससंघ के साथ ही श्री प्रबुद्धसागर जी , श्री पवित्रसागर जी , श्री पूज्यसागर जी, श्री धर्मसागर जी ,  श्री महासागर जी, श्री भावसागर जी , श्री आगम सागर जी  , श्री निरापदसागर जी  , श्री पुनीत सागर जी, श्री निस्कंप सागर जी, मुनि श्री निसिम सागर जी मुनि महाराज, ऐलक श्री धैर्य सागर जी, क्षुल्लक श्री संयम सागर जी तथा आर्यिकारत्न  श्री पूर्णमति माताजी , श्री उपशांतमति माताजी , श्री सूत्रमति माताजी ससंघ, श्री साकारमति माताजी ससंघ सहित करीब 40 पिच्क्षिधारी साधु साध्वियों की अगवानी कुंडलपुर की पावन धरा पर भारी श्रध्दालुओं के जनसैलाब के साथ हुई। गाजे-बाजे ढोल नगाड़े  , दिव्य घोष की सुमधुर ध्वनि के बीच मुनि संघो का पादप्रक्षालन किया गया ।

      महामहोत्सव समिति की मीडिया समिति के जयकुमार जलज हटा तथा राजेश जैन रागी बकस्वाहा ने बताया कि कुंडलपुर में पूर्व से विराजित सभी सताधिक पिच्छिधारियों - निर्यापक संघ , मुनि संघ , आर्यिका संघों का वात्सल्य मंगल मिलन हुआ तत्पश्चात इस मुनि संघ , आर्यिका संघ सीधे पहाड़ पर स्थित पूज्य बड़े बाबा के मंदिर पहुंचे और पूज्य बड़े बाबा के दर्शन किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण, कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के पदाधिकारी ,सदस्यगण, महोत्सव समिति के प्रभारी सदस्यगण, कुंडलपुर जैन समाज , ब्रह्मचारी भैया जी, दीदी जी, कुंडलपुर स्टाफ की उपस्थिति रही।


🙏 वरिष्ठ पत्रकार राजेश जैन रागी/ रत्नेश जैन बकस्वाहा

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl