कलाकुंज जैन मंदिर में मनाया दो तीर्थंकरों का मोक्षकल्याणक महोत्सव
*आगरा*8 अप्रैल को आगरा के मारुति स्टेट स्थित श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर कलाकुंज में वात्सल्य सेवा समिति के तत्वावधान में जैन धर्म के 14 तीर्थंकर श्री अनंतनाथ भगवान एवं 18वें तीर्थंकर श्री अरहनाथ भगवान का निर्वाण कल्याणक महोत्सव बडे़ ही धूमधाम के साथ मनाया गया। भक्तों ने सर्वप्रथम श्रीजी का अष्टद्रव्यों से भक्तिभाव से पूजन किया। इसके बाद भक्तों ने भैया दीपांक जैन के कुशल निर्देशन में सामूहिक रुप से निर्वाण कांड का वाचनकर भगवान अनंतनाथ एवं भगवान अरहनाथ के समक्ष निर्वाण लाडू अर्पित किया| इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर अजय जैन,राजीव जैन,रविंद्र जैन,आशु जैन भगत,मुकेश जैन भगत,शुभम जैन,प्रवीण कुमार (अध्यक्ष ) रश्मि जैन,कविता जैन,रीता जैन,निशा जैन,शोभा जैन,करुणा जैन ममता जैन,रंजना जैन,सुनीता जैन पूनम जैन,समस्त कलाकुंज जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे|