जैन समाज झुमरीतिलैया के द्वारा जरूरत मंद लोगो को 10 रुपये में जरूरत का सामान उपलब्ध कराया

 






जैन समाज झुमरीतिलैया के द्वारा जरूरत मंद लोगो को 10 रुपये में जरूरत का सामान उपलब्ध कराया 


झुमरीतिलैया, श्री दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में ‘हेल्पिंग हैंड्स’ ग्रुप के द्वारा आज लगभग  1100 जरूरतमंद लोगों के बीच 5000 से अधिक  दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान मात्र रु10 में दिया गया आज प्रातः 9रू00 इस कार्यक्रम का उद्घाटन जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी नीलम सेठी आशा गंगवाल निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने संयुक्त रूप से किया हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों ने सभी का तिलक लगाकर दुपट्टा पहना कर स्वागत किया आए हुए सभी महिला पुरुष युवा युवतियां बच्चे ने क्रम से आकर अपने पसंद का सामान लिया सेवा के इस अनूठे सेल कार्यक्रम में नए एवं पुराने उपयोगी सामान रखे गए थे अटैची बैग साइकिल महिलाओं के लिए साड़ी लेडीज कुर्ती सूट स्वेटर फैशन के समान चूड़ी बिंदी आदि बच्चों के लिए खिलौना जींस बाबा सूट टी-शर्ट कपड़ा जूता चप्पल स्कूल बैग पुरुष युवाओं के लिए जैकेट जींस शर्ट कुर्ता पजामा कोट पेंट बंडी नाइट सूट आदि घर के दैनिक जीवन में काम आने वाले समान लोगों ने अपनी पसंद से लिए जैन समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी एवं पार्षद पिंकी जैन ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि हेल्पिंग हैंडस ग्रुप मे शामिल समाज के सभी बच्चे बधाई के पात्र हैं जरूरतमंदों की सेवा मे युवा पीढ़ी के आगे बढ़ने से समाज और राष्ट्र मजबूत होता है यह मनुष्य जीवन अनमोल है जैन धर्म में परिग्रह का त्याग एवं जियो और जीने दो की महता है जरूरतमंदों के प्रति सहयोग की भावना एवं संवेदना ही जीवंत कार्य है इस नेक कार्य के लिए समाज के सह मंत्री राज छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला ललित सेठी कमल जैन सेठी, सुरेश झाझंरी सरोज जैन सुशील जैन छाबड़ा लाला सोगानी,लट्टू जैन ने हेल्पिंग हैंड्स कार्यक्रम के परियोजना निदेशक प्रियंका जैन छाबड़ा अभिषेक जैन गंगवाल, अमित जैन सेठी ,इसान जैन कासलीवाल,शिखा जैन गंगवाल, खुशबू जैन सेठी और उनकी पूरी टीम  के अच्छे कार्य के लिए आभार जताया और शाबाशी दी जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार जैन अजमेरा,नविन जैन ने बताया कि आगे भी हेल्पिंग हैंड्स के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों की सेवा के लिए कार्य किए जाएंगे ।हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप ने जैन समाज जैन महिला समाज जैन युवक समिति के सदस्यों के प्रति कार्य में सहयोग के लिए भी अपना आभार प्रकट किया अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रशासन के सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया ।साथ ही हेल्पिंग हेण्ड ग्रुप  पूरे भारत के जैन समाज से आह्वान करती है की इस तरह का आयोजन अपने अपने शहर में अवश्य करे। यह मानव सेवा का बहुत बड़ा कार्य है।

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl