आचार्य श्री सौरभसागर जी द्वारा मेरठ में धर्म प्रभावना व विहार
मेरठ । 12 जून। आज प्रातः श्री 108 संस्कार प्रणेता ज्ञानयोगी आचार्य श्री सौरभसागर जी मुनिराज का जैन बोर्डिंग हाउस, मेरठ से जैन मंदिर थापर नगर के लि विहार हुआ। बैंड बाजे नफीरी के साथ जयघोष के साथ विहार हुआ। अनेक स्थानों पर आचार्यश्री की आरती द्वारा वन्दना की गई। थापर नगर जैन मन्दिर में आचार्यश्री के पावन सान्निध्य में श्री शान्तिनाथ भगवान का अभिषेक व शान्तिधारा संपन्न हुई। जिसके पुण्यार्जक रहे श्री दिनेशचंद जैन, श्री अजय राय जैन, श्री नवीन जैन, श्री अशोक जैन।
मंदिर जी से आचार्य श्री सौरभसागर जी समाजजनों के साथ श्री अरहन्त ज्वैलर्स के निवास स्थान पर पहुँचे, आरती कर शुभाशीर्वाद प्राप्त किया। श्री दिनेश जैन अध्यक्ष थापर नगर ने बताया कि वहाँ आचार्यश्री ने अपने प्रवचनों में कहा कि मैं अरहन्त का उपासक आज अरहन्त ज्वैलर्स के प्रांगण में उपस्थित हूँ। अरहन्त की भ्क्ति से सभी कार्य सिद्ध होते हैं, भक्ति में लीन होना पड़ता है। समर्पण भाव से आराधना करने से सफलता मिलती है।
दिनांक 13 जून को थापर नगर में मंशापूर्ण भगवान महावीर का विधान आचार्यश्री के सान्निध्य में, तदोपरान्त आशीर्वाद स्वरूप आचार्यश्री के प्रवचन होंगे। 14 जून को आचार्यश्री का असौडा हाउस जैन मन्दिर के लिये विहार होगा। श्री रीतेश जैन, अनुज जैन, रिशु जैन, संजय जैन, धनकुमार जैन, अंकुर जैन, दिनेश जैन, वीरेन्द्र जैन, रीतेश जैन, अंकुर जैन आदि ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर पुण्यलाभ लिया।
-दिनेश जैन अध्यक्ष थापर नगर