जैन मन्दिर के शिलान्यास स्थल पर अराजक तत्वों द्वारा उपद्रव


https://twitter.com/DeveshJ58470564/status/1807387030034207097?t=WXwTFSMYjTiaxE1mMA_ONw&s=19


जैन मन्दिर के शिलान्यास स्थल पर अराजक तत्वों द्वारा उपद्रव


 नॉएडा के सैक्टर 161 में आज प्रस्तावित जैन मन्दिर के शिलान्यास स्थल पर निकटवर्ती गुलावली गाँव के अराजक तत्वों द्वारा उपद्रव


शिलान्यास हेतु पहुँचे आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के पद विहार का भी उपरोक्त उपद्रवियों द्वारा विरोध


सेक्टर 161 नोएडा में एक भूखण्ड पर आज जैन मंदिर के निर्माण का शिलान्यास होना था जिसके लिए दिगम्बर जैन सन्त आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी महाराज (प्रख्यात आचार्य श्री विद्यानंद जी महाराज के शिष्य) भी पहुंचे थे। शिलान्यास की तैयारियों हेतु रात्रिकाल में ठहरे लोगों पर निकटवर्ती गुलावली गाँव के अराजक तत्वों ने अवैध हथियारों के साथ धावा बोल दिया (एक फायर होने की भी अपुष्ट सूचना है) और मन्दिर निर्माण का विरोध कर दिया। इस आपराधिक कृत्य के कारण आज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। जैन सन्त को पैदल ही बल्लभगढ़ जाना है अब उसका भी विरोध गुलावली के ये अराजक तत्व कर रहे हैं। वहाँ उपस्थित जैन समाज के लोगों से मौजूद पुलिसकर्मियों का कहना है कि आप सन्त जी को अपनी जिम्मेदारी पर ही ले जाएं, यदि कुछ घटना होती है तो आप जानें ।


सम्पर्क सूत्र :

मन्त्री – अजय जैन : 9971548889 अध्यक्ष - अजय जैन : 9456614258

add

https://www.amazon.in/MMTC-PAMP-Lotus-24k-999-9-Gold/dp/B08KSPYJX2?keywords=GOLD+COIN&qid=1699455659&sr=8-3-spons&sp_csd=d2lkZ2V0TmFtZT1zcF9hdGY&psc=1&linkCode=ll1&tag=anushka0f28-21&linkId=4f374efcd73053f73635c7cb35e093dd&language=en_IN&ref_=as_li_ss_tl